UPPCS Cut Off 2024: लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस प्री हेतु आंसर की को जारी कर दिया है और 30 दिसंबर तक अभ्यर्थी पीसीएस प्री एग्जाम हेतु आपत्ति को दर्ज कर सकेंगे। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि आंसर की जारी होने के बाद पीसीएस प्री का जो कटऑफ है वह सभी श्रेणी के लिए क्या जा सकता है जितने भी अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री के एग्जाम को दिया है उन्हें अब कट ऑफ का इंतजार बना हुआ है।
यूपीपीसीएस एग्जाम हेतु कट ऑफ का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे कि अभ्यर्थियों की संख्या प्रश्न पत्र का प्रारूप पदों की संख्या इन मुख्य तीन कारकों पर कट ऑफ करो तैयार किया जाता है। हालांकि इस बार पदों की संख्या 200 की बजाय अब 1000 पदों पर भर्तिया होंगी तो कट ऑफ इस बार कम रहने का काफी अनुमान है। लेकिन कट ऑफ शनिवार कितना जाएगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कट ऑफ को लेकर पूरी जानकारियां नीचे बताई गई है।
UPPCS PRE Exam Cut Off 2024
यूपीपीसीएस की परीक्षा के बारे में बात कर लिया जाए तो जो प्रारंभिक परीक्षा है वह कुल 400 अंकों की आयोजित हुई थी आपको बता देते हैं की मुख्य परीक्षा 15 जून को आयोजित होगी और साक्षात्कार भी 100 अंको का आयोजित होगा। योग्यता अंक यानी क्वालीफाइंग की बात कर लिया जाए तो एससी एसटी को 35% अंक लाने होते हैं अन्य को 40% अंक लाने होते हैं तभी वह क्वालीफाई होते हैं दूसरे पेपर को क्वालीफाई करना होता है पहले पेपर की मेरिट बनाई जाती है।
यूपीपीसीएस परीक्षा कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो इस बार कट ऑफ काफी कम रहने का अनुमान है। यानी पिछले 5-6 साल के जो रिकॉर्ड है वह टूट सकता हैं और इस बार कट ऑफ हर बार की अपेक्षा कम रहने का पूरा अनुमान जताया जा रहा है। जैसे कि जनरल ओबीसी के लिए इस बार 72 के आसपास कटऑफ रह सकता है तो वहीं पर एससी एसटी का जो कटऑफ है वह 67 के आसपास रह सकता है महिला अभ्यर्थियों का भी यही कट रह सकता है।