UPPCS PRE Exam Category Wise Cut Off: यूपीपीसीएस की परीक्षा 22 जनवरी को पूरे प्रदेश भर में सकुशल आयोजित हो चुकी है और यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 तक पहली पाली में आयोजित हुई थी दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से लेकर 4:30 तक आयोजित करवाई गई और इस बार बार परीक्षा में काफी कड़े इंतजाम किए गए थे और इस बार अभ्यर्थियों को जो जब प्रवेश दिया जा रहा था तो कई जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जा रहा था।
यूपीपीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन हो चुका है लेकिन पीसीएस का जो पेपर है इसे देखकर सभ्यतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार करंट अफेयर से काफी कठिन सवाल पूछे गए थे। जो कि अभ्यर्थ इन प्रश्नों को हल करने में काफी समय लगा पूरा पेपर हल करने में अभ्यर्थियों को पूरे पसीने इस बार छूटा और अभ्यर्थियों के पास समय भी काफी कम पड़ा तो ऐसी स्थिति में इस बार का कट ऑफ अभ्यर्थी जानना चाह रहे हैं कि आखिर क्या कट ऑफ जाएगा पूरी जानकारी बताई गई है।
UPPCS PRE Exam Cut Off Latest News
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो ताजा अपडेट आ चुकी है। छात्रों के माध्यम से यह भी जानकारी निकल कर आ चुकी है कि कई वर्षों की तुलना में इस बार आयोग अचानक ही पैटर्न को बदल दिया है और करंट अफेयर्स पर आयोग पूरी तरीके से इस बार सख्त रहा है लेकिन जो वन लाइनर सवाल की वजह इस बार कथन कारण वाले सवाल ज्यादा ही आए हैं जिस वजह से इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों के लिए तो यह पेपर काफी आसान रहा है लेकिन अन्य छात्रों के लिए पेपर काफी कठिन रहा है।
इंटरनेशनल ज्योग्राफी से काफी प्रश्नों को इस बार पूछा गया था। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि जब अभ्यर्थी हाल में प्रवेश कर रहे थे तो काफी कड़ी तलाशी के बाद यह अभ्यर्थियों के जब प्रवेश दिया गया था। हालांकि इस बार अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान तो हुआ लेकिन आइरिस स्कैन को स्कैन किया गया आंखों की पुतलियां की जांच भी की गई इस बार 570000 अभ्यर्थियों ने फार्म का भरा था लेकिन 2 लाख 41000 अभ्यर्थी इस एग्जाम में मात्र सम्मिलित हुए।
UPPCS PRE Exam Cut Off Category Wise
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम के बारे में बात के लिए 2023 में जनरल के लिए 125 कटऑफ गया था एससी के लिए 112 गया था एसटी के लिए 109 गया था। ओबीसी के लिए 128 गया था। ईडब्ल्यूएस के लिए 129 कट ऑफ गया था। वर्ष 2022 में जनरल के लिए 111 कटऑफ गया था। एससी के लिए 99 एसटी के लिए 91 ओबीसी के लिए 114 EWS के लिए 114 कट ऑफ गया था। लेकिन इस बार के कटऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो जनरल के लिए इस बार 90 के आसपास कटऑफ जा सकता है यानी 90 से कुछ अंक ज्यादा या फिर कुछ अंक कम रह सकता है पेपर की घटनाएं की स्टार को देखते हुए इस बात नहीं कटऑफ रह सकता है।