UPPCS PRE Exam Postponed News: आयोग के माध्यम से पीसीएस प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 22 दिसंबर को जो प्रस्तावित पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा है इसके आयोजन की तैयारी बहुत तेजी से शुरू कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा होने में सिर्फ 20 दिन का वक्त ही बचा हुआ है और प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग को करीब 1758 केंद्रों की अभी वर्तमान में आवश्यकता है।
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम 22 दिसंबर को हो पाएगा या नहीं अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। केंद्र निर्धारण गाइडलाइन में 10 किलोमीटर की बाध्यता खत्म होने के बाद केन्द्रों के निर्धारण की जो प्रक्रिया है अपने अंतिम चरण में पूरी तरह से पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि इस सप्ताह आयोग केन्द्रों पर मुहर लगा देगा और हालांकि इसकी वजह से अभ्यर्थियों को मुख्यालय से काफी दूर बने केन्द्रों पर परीक्षा देने हेतु जाना पड़ सकता है उससे अभ्यर्थियों की परेशानी भी बढ़ जाएगी।
UPPCS PRE Exam Latest Update Today
यूपीपीसीएस प्री का एग्जाम कराने के लिए लोक सेवा आयोग पहले से ही काफी कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। जैसे कि पहले 17 मार्च 2024 को यह एग्जाम प्रस्तावित था। लेकिन समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक हो जाने की वजह से इस एग्जाम को भी स्थगित करना पड़ा और जब इसकी डेट 27 अक्टूबर जारी की गई तो भी आयोग परीक्षा केन्द्रों की वजह से 27 अक्टूबर को परीक्षा कैंसिल कर दिया और तिथि आगे बढ़ा दी और 7 और 8 दिसंबर एग्जाम डेट फाइनल कर दिया।
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम 7 और 8 दिसंबर यानी दो दिवसीय और विभिन्न शिफ्ट में कराए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने खासा विरोध प्रदर्शन किया और विरोध प्रदर्शन इतना जोर था कि पूरे भारत में यह मुद्दा काफी ट्रेंड करने लगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अपने निर्णय को वापस लेना पड़ा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एग्जाम हेतु 22 दिसंबर की नई डेट फाइनल कर दी और बताया कि पुराने आधार पर ही पीसीएस प्री परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
UPPCS PRE Exam Today News
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम को लेकर आज की काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि यूपी पीसीएस प्री एग्जाम के लिए परीक्षा केन्द्रों को अंतिम रूप में आयोग जुटा हुआ है। हालांकि आयोग परीक्षा केंद्रों के लिए अपने हिसाब से हैंडल कर लेगा कि किस प्रकार परीक्षा केंद्रों का नई गाइडलाइन के अनुसार चुनाव करना है आयोग सूत्रों के अनुसार 22 दिसंबर का प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा हेतु 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जिससे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र का पता पहले सही चल सकेगा।