UPSESSB TGT PGT Exam News: उत्तर प्रदेश टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट को लेकर अभ्यर्थी पिछले ढाई वर्षो से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक टीजीटी और पीजीटी के एग्जाम तिथियां जारी नहीं हुई है और अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता संवर्ग के लंबित भर्ती परीक्षा कराई जाने की तैयारी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू कर दिया है लेकिन परीक्षा तिथि घोषित नहीं हो पाने की वजह से 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों में काफी नाराजगी है।
आयोग के माध्यम से तीनों भर्ती परीक्षाओं हेतु सभी जिला अधिकारियों से परीक्षा अध्यादेश के प्रमुख केंद्र की सूची को मंगाया गया है। जैसे कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती टीजीटी और पीजीटी की लम्बित परीक्षा कराये जाने को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है तो वहीं पर शिक्षा सेवा चयन आयोग भी तैयारी में जुटा हुआ है। क्योंकि परीक्षा केन्द्रों का सर्वप्रथम चयन करना होगा। इसके बाद ही परीक्षा डेट शिक्षा से योजना आयोग जारी करेगा तो टीजीटी पीजीटी परीक्षा को लेकर पूरी जानकारियां बताई गई है।
UP TGT PGT Exam Latest News Today
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं। लंबे समय से एग्जाम डेट का इंतजार बना हुआ है और शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा तिथि घोषित किए जाने और टीजीटी पीजीटी के रिक्त 25000 पदों को भरे जाने हेतु मांग को लेकर शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सचिव मनोज कुमार को सोपा।
इस प्रदर्शन की जो अगवाई युवा मंच कर रहे थे युवा मंच के माध्यम से यह बताया गया कि जल्द ही टीजीटी और पीजीटी की एग्जाम तिथियां जारी की जाए और सचिव से मिलते हुए प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि परीक्षा तिथि 2 दिन के अंदर घोषित कर दिया जाए। वहीं पर परीक्षा नियंत्रक दीप सिंह इस कार्य में भी लगे हुए हैं अधियाचन और 25000 सीट वृद्धि को लेकर बैठक में विचार करने और शासन की सहमत पर निर्णय लेने की बात भी कही गई है।
UPSESSB TGT PGT Exam Latest Update Today
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट को लेकर ताजा अपडेट आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं प्रतियोगी छात्रों के माध्यम से यह बताया गया कि शिक्षा मंत्री के माध्यम से विधानसभा में 25000 पदों का आंकड़ा पेश हुआ था। लेकिन एक पदों पर भर्ती कब होगी अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। ऐसे में विज्ञापन 2022 में सभी पदों को जोड़ते हुए परीक्षा कराई जाना चाहिए। प्रदर्शन में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी छात्र सम्मिलित रहे। हालांकि जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि जनवरी में परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।