WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

BED Good News: B.Ed छात्रों के लिए अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, नया नियम हो गया लागू, सभी के लिए खुशखबरी


BED Good News: अभी छात्रों के लिए एक बार फिर से काफी बड़ी खबर आ चुकी है और 10 वर्षों के बाद एक बार फिर से बीएड कोर्स में काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा है और यह बदलाव वर्ष 2025 से लागू होने जा रहा है। 1 वर्षीय बीएड कोर्स की शुरुआत फिर से हो जाएगी जो कि यहां समस्त अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी खबर रहेगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई के माध्यम से एक वर्षीय B.Ed कोर्स को मंजूरी प्रदान कर दिया गया है।

एनसीटीई की जो यह बैठक थी इस बैठक में एक वर्षीय बीएड से ही टीचिंग कोर्स को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुसार कुछ नयी शर्तों के साथ इसे फिर से दोबारा शुरू किया जाने वाला है 2014 में 1 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद भी किया गया था 2025 से 1 साल में ही बीएड आप पूरा कर सकेंगे और 1 साल का B.Ed कुछ वैसे छात्र छात्राएं कर पाएंगे। जिन्होंने यह तो चार वर्ष का स्नातक किया हो या फिर स्नातक उत्तीर्ण किया हो।

BED New Rule Latest News


एनसीटीई के माध्यम से बीते शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की जो बैठक है उसमें 1 साल की बीएड समय टीचिंग कोर्स को लेकर और कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। गवर्निंग बॉडी के जो नए रेगुलेशन 2025 की मंजूरी भी प्रदान कर दिया गया है। यह नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशंस की जगह ही लेने जा रहे हैं। 2015 में इस कोर्स के आखिरी बैच की पढ़ाई समाप्त हुई थी अगर आप भी बीएड करना चाहते हैं तो सिर्फ एक वर्ष में ही बीएड का कोर्स कर पाएंगे।

एनसीटीई के माध्यम से जारी आंकड़ों के अनुसार 4 साल का जो इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम है अभी भारत के कुल 64 शिक्षण संस्थानों में ही चल रहा है। बिहार में 46 संस्थानों में चार वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई हो रही है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड भी करते हैं अब आईटीईपी योग एजुकेशन आईटीईपी शारीरिक शिक्षा और आईटीईपी संस्कृत, आईटीईपी परफॉर्मिंग, आर्ट एजुकेशन जैसे इस स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम से जोड़ दिए जाएंगे। आईटीईपी 4 वर्षीय दोहरी समग्र डिग्री स्नातक डिग्री है जो कि अभी बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड में दिया जाता है और दो वर्षीय बीएड कोर्स जल्द ही बंद होने जा रहा है।

BED New Rule Today News


बिहार की राजधानी पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर खगेंद्र कुमार के माध्यम से बताया गया कि बिहार में करीब 350 B.Ed कॉलेज संचालित हैं दो वर्षीय बीएड में छात्रों को डेढ़ से दो लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ती है 1 वर्ष का बीएड होने पर छात्रों को फीस कम होगी सरकारी कानून कॉलेज की यह फीस काफी कम है और NCTE ने अगले साल से 4 वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड और पाठ्यक्रम बंद करने का भी फैसला लिया है। इसके स्थान पर नया एग्रीकल्चर शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम लागू हो गया है। यानी 2 वर्ष की बेड कोर्स की मान्यता समाप्त कर दिया गया है और 2 वर्षीय बीएड 2030 तक समाप्त हो जाएगा।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD