BED Good News: बीएड अभ्यर्थियों को लेकर लगातार कयी खुशखबिया दी जा रही हैं जितने भी बीएड अभ्यर्थी हैं इन बीएड अभ्यर्थियों के लिए एनसीटीई ने एक बार फिर से काफी बड़ी खुशखबरी दे दिया है। जैसे कि बीएड का कोर्स 1 वर्ष का किया गया था और जिस संबंध में NCTE ने नई गाइडलाइन जारी किया है लेकिन फिर से एक और अपडेट बीएड अभ्यर्थियों के लिए आ चुकी है अगर आप B.Ed कर रहे हैं या आप बीएड करने का सोच रहे हैं एनसीटीई के माध्यम से एक नई गाइडलाइन को जारी किया गया है।
पूरे देश भर में अब एक वर्ष के बीएड के बाद 1 वर्ष का मास्टर ऑफ एजुकेशन यानी कि एमएड प्रोग्राम भी शुरू होने जा रहा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के माध्यम से कुछ समय पहले एक वर्ष के बैचलर आफ एजुकेशन यानी B.Ed कोर्स को फिर से शुरू करने का फैसला किया था। अभी तक MED का कोर्स 2 वर्ष का ही हो रहा है एनसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने बताया चाहे किसी कैंडिडेट ने 1 वर्ष का B.Ed किया हो 2 वर्ष का स्नातक टीचिंग प्रोगाम किया हो या फिर 4 वर्ष का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स किया हो तीनों कैटेगरी में छात्र एक वर्ष का पेमेंट करने के लिए योग्य होंगे।
BED Latest News Today
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के आधार पर यूजीसी के माध्यम से जून 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट यानी पीजी कोर्सेज को शुरू करने के लिए नई गाइडलाइंस को जारी किया था। अब उन्ही दिशा निर्देशों के तहत एक वर्ष का पेमेंट कोर्स शुरू किया जाने वाला है। NCTE के अध्यक्ष के माध्यम से यह बताया गया कि एक वर्ष के मास्टर प्रोग्राम के लिए टीचिंग संस्थानों मे 2025 में भी प्रकार के टीचिंग संस्थानों मे आवेदन आमंत्रित किया जाएगा और उसके बाद 2026-27 के सेशन से यह कोर्स शुरू कर दिया जाएगा।
जब एक वर्ष का M.Ed कोर्स शुरू होगा तो फिर 2 वर्ष का प्रोग्राम एडमिशन 2026 में नहीं होगा। 1 वर्ष के प्रोग्राम हेतु सिलेबस तैयार होगा। जिसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत एनसीटीई और टीचिंग प्रोगाम को एक नया रूप देने जा रहा है ताकि मौजूदा समय की चुनौतियों का ध्यान में रखते हुए सिलेबस तैयार आसानी से किया जा सके अन्य बीएड अभ्यर्थियों को लगातार खुशखबरियां NCTE के माध्यम से दी जा रही हैं।
BED Latest Update Today
आईटीईपी देश के 64 शिक्षण संस्थानों मे कोर्स चल रहा है और यहां कोर्स पहले से ज्यादा संस्थानों में अब चलेगा यह NCTE अध्यक्ष के माध्यम से बताया गया अभी तक यह कोर्स पायलट मोड में ही चल रहा था। लेकिन अब इसे रेगुलर मोड में कर दिया जाएगा। इसके लिए कोर्स से जुड़ी शर्तों में बदलाव होगा और कुछ शर्तों का आसान बनाया जाएगा। 8 सदस्यों की हाई पावर कमेटी 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद सिलेबस को फाइनल करेगी। आईटीईपी 4 वर्ष की दोहरी स्नातक डिग्री है जिसमें अभी बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड है यानी B.Ed करने के बाद आप 1 वर्ष का एमएड भी कर पाएंगे।