BED New Rule 2025: बीएड के लिए नया नियम एनसीटीई के माध्यम से फिर से लागू कर दिया गया है। अगर आप भी बीएड करने की चाह रखते हैं तो आपके लिए बीएड हेतु नया नियम NCTE के माध्यम से लागू किया गया है और NCTE के माध्यम से जो यह नियम लागू किया गया है यह आपको जरूर जानना जरूरी है जैसे कि अभी तक B.Ed का कोर्स 2 वर्ष के लिए रहता था और 1 वर्ष का बीएड का नियम नहीं था लेकिन NCTE ने अब इस नियम में परिवर्तन कर दिया है।
B.Ed कोर्स हेतु NCTE ने अपने नियम में काफी बड़ा परिवर्तन किया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं अगर आप भी स्नातक हैं और आगे बीएड करना चाहते हैं तो ऐसे में क्या B.Ed 1 वर्ष का होगा या फिर 2 वर्ष का होगा यह सबसे बड़ा अभ्यर्थियों में सवाल बना हुआ है। आपने अगर 4 वर्षीय स्नातक किया है और आप बीएड करना चाहते हैं तो उसके लिए बीएड 1 वर्ष का होगा फिर 2 वर्ष का होगा यह भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है इसी संबंध में पूरी जानकारियां बताई गई है।
B.Ed के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम ( BED NCTE New Rule 2025 )
B.Ed के लिए NCTE के माध्यम से नए नियम को जारी कर दिया गया है जैसे कि अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो इसके लिए आगामी समय में नया पाठ्यक्रम भी प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें 1 वर्ष का बीएड कोर्स का यह पाठ्यक्रम होगा लेकिन अभी वर्तमान में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम चलता रहेगा इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि नई शिक्षा नीति के स्नातक की अवधि को 3 वर्ष से बढ़कर 4 वर्ष कर दिए जाने का प्रस्ताव है। क्योंकि अभी किसी भी विश्वविद्यालय में 3 वर्षीय स्नातक भी चल रहे हैं और आगामी सत्रों से इनकी अवधि 4 वर्ष किए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं।
अब यहां पर एक NCTE के नए नियम के आधार पर यह स्पष्ट है कि अगर आप यह 3 वर्षीय स्नातक कोर्स कर रहे हैं या कर चुके हैं तो आप यह 2 वर्ष का बीएड कोर्स कर पाएंगे जो कि दो वर्षीय B.Ed कोर्स इन अभ्यर्थियों के लिए चलता रहेगा अगर आप एक वर्ष का बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए चार वर्षीय स्नातक करने के बाद ही आप एक वर्ष का बीएड कोर्स कर पाएंगे। अगर आप 12वीं पास शिक्षक बनने का कैरियर बना चाहते हैं तो आप 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स यानी कि आईटीईपी इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं अभी फिलहाल कुछ ही संस्थानों यह कोर्स चालू किया गया है।