NEET UG 2025 Good News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से 12वीं पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीट यूजी परीक्षा को पास करना होता है नीट में केवल भारत ही नही बल्कि दुनिया के सबसे कठिन परीक्षा में गिनी जाती है और प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं और पिछले कुछ वर्षों के बारे में बात कर लिया जाए तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार नीट यूजी की परीक्षा में के पहले सप्ताह में होने जा रही है।
नीट यूजी 2025 के नोटिफिकेशन और आवेदन का जितने भी उम्मीदवार है बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस बार भी काफी लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस नीट यूजी 2025 हेतु आवेदन करने वाले हैं। नीट यूजी 2025 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से वीडियो सूत्रों से जानकारी आई है कि कब इसके नोटिफिकेशन जारी होगा और इसका ऑनलाइन आवेदन कब से लिया जाएगा। इसके अलावा किस डेट को यह परीक्षा होने जा रही है पूरी जानकारी नीट यूजी 2025 को लेकर बताई गई है।
NEET UG 2025 Latest News Today
नीट यूजी 2025 को लेकर ताजा अपडेट के बारे में बात कर लिया जाए तो 2025 में होने वाली नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन व पेपर मोड में आयोजित होगा। एमबीबीएस, बीएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस या बीएससी नर्सिंग कोर्स में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीट यूजी एग्जाम क्लियर करना बेहद जरूरी है इस वजह नीट यूजी की जो परीक्षा है 3 घंटे की ही सिर्फ होगी पहले 3 घंटे 20 मिनट का यह पेपर होता था।
नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को होने जा रही है। अगर आप भी नीट यूजी 2025 में सम्मिलित होने वाले हैं तो इसके पात्रता व मानदण्ड के बारे में जानना जरूरी है। अभ्यर्थियों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान व जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंक करना चाहिए और आरक्षित श्रेणी को उम्मीदवारों को 45% और 40% एसटी ओबीसी आरक्षित अंक प्राप्त होने चाहिए।
NEET UG 2025 Today News
नीट यूजी का जब आप फॉर्म भरे होंगे तो कम से कम अभ्यर्थियों की उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है और 31 दिसंबर 2025 तक आयु सीमा 17 वर्ष हो जानी चाहिए। भारतीय नागरिक भारत के विदेशी नागरिक जब किसी विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस हेतु उन्हें भी नीट 2025 के लिए योग्यता को प्राप्त करना होगा। पिछले वर्ष जो बदलाव हुए हैं जिन उम्मीदवारों ने भौतिक रसायन विज्ञान या फिर जीव विज्ञान जैव प्रद्योगिकी और अंग्रेजी को एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के रूप में पढ़ रहे हैं आप इस परीक्षा में बैठने हेतु पात्र माने जाएंगे।
नीट यूजी 2025 के लिए कब से आवेदन शुरू होंगे और नोटिफिकेशन कब जारी होगा यह सबसे बड़ा सवाल उम्मीदवारों के मन में बना हुआ है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं नीट यूजी 2025 हेतु जो नोटिफिकेशन है वह कभी भी घोषित किया जा सकता है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित होगा और उम्मीदवारों का इंतजार भी फरवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होगा और फरवरी के पहले से सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से शुरू कर दी जाएगी।