NEET UG 2025 Today News: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी कि नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। नीट यूजी 2025 के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। ऐसे में बड़ी जानकारी निकलकर आ रही है कि क्या नीत यूजी 2025 के लिए आज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जैसे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से एक बड़ी जानकारी नीट यूजी 2025 को लेकर आ गई है।
नीट यूजी 2025 के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा और यहां पर अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन को कर पाएंगे। लेकिन आपको बता दिया जाता है यह नयी वेबसाइट लांच की गई है। जिसके माध्यम से नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिया जाएगा। 2025 हेतु एनटीए ने एक बड़ी सूचना जारी की है और काफी महत्वपूर्ण बदलाव भी हुए हैं पूरी जानकारियां नीट यूजी 2025 हेतु बताई गई हैं।
NEET UG 2025 Latest News Today
नीट यूजी 2025 को लेकर ताजा अपडेट की बात कर ले तो नीट यूजी परीक्षा के लिए अपार आईडी की कोई अनिवार्यता नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पहले उम्मीदवारों को अपने आधार क्रेडेंशियल अपडेट करना और अपनी अपार आईडी को एकीकृत करने की सलाह दिया गया था। लेकिन अब उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीट यूजी 2025 की आवेदन प्रक्रिया के लिए अपार आईडी की आवश्यकता नहीं है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दिया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से जारी की गई सूचना के आधार पर यह बताया गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2025 पंजीकरण के लिए अपार आईडी की अनिवार्यता नहीं है। उम्मीदवार अन्य उपलब्ध साधनों का उपयोग करके परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसका विवरण जल्द सूचना बुलेटिन में उपलब्ध होगा और जल्द इस नीट यूजी 2025 हेतु नोटिफिकेशन भी जारी होगा उम्मीद की जा रही है कभी भी अब नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू किया जा सकती है।
NEET UG 2025 Latest Update Today
नीट यूजी 2025 हेतु ताजा अपडेट के बारे में बात कर लिया जाए तो इस वर्ष नीट यूजी 2025 में पेन व पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा और नीट यूजी पेपर में 180 प्रश्न इस बार अनिवार्य किए जाएंगे और कोई वैकल्पिक प्रश्न इस बार नहीं रहेगा। नीट यूजी 2025 पेपर में भौतिकी और रसायन विज्ञान में कुल 45-45 प्रश्न और जीव विज्ञान में 90 प्रश्न रहेंगे। इस बार समय भी घटा दिया गया है जो कि पहले 3 घंटे 20 मिनट का समय पेपर देने के लिए दिया जाता था जो कि अब सिर्फ तीन घंटे का ही समय पेपर देने के लिए दिया जाएगा।
नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन हेतु बात कर लिया जाए तो सबसे पहले नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद नीट यूजी 2025 आवेदन प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करना होगा और नीट यूजी 2025 आवेदन पत्र पीडीएफ भरना होगा और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट कर देना है आगे के संदर्भ में नीट यूजी 2025 पंजीकरण फार्म का आप पीडीएफ भी डाउनलोड कर पाएंगे जो कि भविष्य में आपके लिए काम देगा।