UP Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र के लिए काफी बड़ी खबर आ चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे शिक्षामित्र जिनकी नौकरी पर खतरा बन रहा है। सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र काफी लंबे समय से वैतनिक अवकाश लेकर बच्चों की पढ़ाई अब प्रभावित हो रही हैं जिस विद्यालय में स्टाफ की भी कमी रहती है जिस वजह से लखनऊ सहित हरदोई सीतापुर लखीमपुर उन्नाव रायबरेली व
अन्य ऐसे जिले हैं जहां पर यह शिक्षामित्र एक अवकाश लिए हुए हैं।
शिक्षामित्र वैतनिक अवकाश लिए है इस वजह से इसका असर विद्यालयों की व्यवस्था पर लगातार पड़ रहा है। पूरे मंडल में करीब 12000 ऐसे शिक्षामित्र थे जो कि लंबे समय से यहां पर अवकाश पर है प्रधाना अध्यापकों का यह भी कहना है कि लंबे समय तक वैधानिक अवकाश पर रहने वाले जितने भी शिक्षा मित्र थे वह दूसरे कामों में अब लगे हैं। इनका यह भी मानना है कि किसी तरह से नौकरी चलती रहे ताकि आगे सरकार उनके लिए अगर कोई बेहतर विकल्प निकाले तो उनके मामले में भर्ती करें तो उसका लाभ उन्हें आसानी से मिल सके।
UP Shikshamitra Latest News Today
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र के लिए ताजा अपडेट आ चुकी है। जैसे कि जो शिक्षामित्र वैतनिक अवकाश लिए हैं इन पर प्रशासन की गाज गिर सकती है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के माध्यम से यह कहा गया कि शिक्षामित्र वैतनिक अवकाश लंबे समय से ले रहे हैं। जिससे उनकी नौकरी भले ही यहां पर बची रहे लेकिन हालात यह है कि कहने को तो पद भरा है मगर शिक्षण कार्य विद्यालयों का प्रभावित हो रहा है वहीं पर मानदेय नही बढ़ा जिस वजह से यह शिक्षामित्र काफी मजबूर भी हैं।
25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र को कोर्ट के आदेश से सहायक अध्यापक के पास से मूल पद पर वापस भेज दिया गया था। तब से अब तक यह ₹10000 महीने का मानदेय का रहे हैं। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कौशल कुमार सिंह यह कह रहे हैं कि शिक्षामित्र तो मजबूरी में अवैतनिक अवकाश पर जाकर कार्य करने के लिए मजबूर हैं। बल्कि दूसरे कार्य से उनको ज्यादा आमदनी हो रही है। शिक्षामित्र यह भी मांग कर रहे है ताकि उनका मानदेय कम से कम ₹25000 किया जाए ताकि महंगाई के दौर में उनका बसेरा हो।
UP Shikshamitra Latest Update
वहीं पर एडी बेसिक लखनऊ मंडल के माध्यम से यह कहा गया कि मंडल के सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्कूल व शिक्षामित्र का नाम की सूची मंगाई गई है। जो शिक्षामित्र किस तरह से बार-बार अवकाश ले रहे हैं उनकी सेवा अब समाप्त कर दिया जाएगा। जितने भी शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश पर चल रहे हैं उन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता देते हैं सरकार के माध्यम से यह भी कहा गया था कि संविदा कर्मियों के मानदेय में बढोत्तरी होगी। शिक्षामित्र का मानदेय 20 हजार रुपए होने की सूचना हो रही है।