NEET UG 2025 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी परीक्षा 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए उम्मीदवारों को एक महीने का समय दिया गया है और नीट यूजी 2025 परीक्षा देने के जितने भी इच्छुक स्टूडेंट्स है वह 7 मार्च 2025 तक नीट यूजी परीक्षा आसानी से दे सकते हैं। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इनफॉरमेशन बुलिटिन आसानी से चेक कर सकते हैं नीट यूजी 2025 परीक्षा फॉर्म एक छोटी सी भी गलती होने पर आपका फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी के उम्मीदवारों के लिए कुछ गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है। नीट यूजी परीक्षा फॉर्म अगर आप भर रहे हैं तो अगर आप फोटो और साइन जैसे डिटेल्स को डालकर आपको अलर्ट करने रहने की जरूरत है। जैसे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के निर्धारित फॉर्मेट में फोटो या फिर डॉक्यूमेंट को अपलोड नहीं करेंगे तो आपके फॉर्म को रिजेक्ट किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु 1 साल का इंतजार भी करना पड़ेगा पूरी जानकारी में बताई गई है।
NEET UG 2025 Latest News Today
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 के साथ उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना होता है और इस बात का यह भी ध्यान आप सभी रखें कि फोटो एक जनवरी 2025 के बाद ही खींची गई हो यानी लेटेस्ट फोटो हो उसके साथी जितने भी उम्मीदवार हैं अपने सिग्नेचर बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों और अंगूठे का निशान और नागरिकता प्रमाण पत्र और सोशल कैटिगरी सर्टिफिकेट व दसवीं के मार्कशीट दसवीं संपर्क परीक्षा कपासिंग सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।
नीट यूजी परीक्षा फार्म के लिए गाइडलाइन को जारी किया गया है और जितने भी उम्मीदवार है बिना मास्क वाली हालिया क्लिक की हुई कलर फोटो लगाना होगा। जिसमें कम से कम 80% चेहरा आपका नजर आना जरूरी है और कान के साथ यह चेहरा नजर आना चाहिए। इस फोटो का जो बैकग्राउंड है वह वाइट होना चाहिए जितने भी फोटोज हैं वह पीडीएफ अनडिफाइंड फॉर्मेट में और एकदम स्पष्ट होना जरूरी है स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो 10 केबी से लेकर 200 केबी के बीच में होना जरूरी है।
NEET UG 2025 Today News
स्कैन की हुई जितने भी पोस्टकार्ड साइज फोटो है 10 केबी से लेकर 200 केबी बीच के बीच होना चाहिए। स्कैन किए हुए बाय और दाएं हाथों की जो उंगलियां अंगूठे के निशाने का जो साइज है 10 केबी से लेकर 200 केबी के बीच होना जरूरी है। साइन की हुई सिग्नेचर का जो साइज है 10 केबी से लेकर 50 केबी के बीच होना चाहिए। स्कैन किए हुए कैटिगरी सर्टिफिकेट का साइज 50 केबी से लेकर 300 केबी के बीच होना चाहिए। स्कैन किए हुए 10 में सर्टिफिकेट का साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच निर्धारित किया गया है।
पांच डॉक्टरों की बेंच से मेडिकल सर्टिफिकेट को इशू करवाना होगा फिर उसकी जो स्कैन की गई फोटो कॉपी है। 50 केबी से लेकर 300 केबी साइज के बीच अपलोड कर देना होगा इसके साथ ही दो डॉक्टरों की बेंच में भी एक मेडिकल सर्टिफिकेट साइन आपको करवाना होगा और उसकी जो स्कैंड कॉपी है। 50 केबी से लेकर 300 केबी साइज के बीच अपलोड कर देना होगा। आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए। अगर आप किसी भी तरह के फिजिकल इमिटेशन से पीड़ित है तो आपको इसकी जो जानकारी है वह नीत यूजी परीक्षा फॉर्म में देना जरूरी है।