UPPSC NEWS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों के इंतजार समाप्त कर दिया है और अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर से नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और यह 200 पदों पर नोटिफिकेशन लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2025 हेतु जारी किया है। यानी कि पीसीएस 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 20 फरवरी से आवेदन किया प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दिया जाता है कि पिछले 7 सालों में पदों की संख्या इस बार सबसे कम है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस 2025 भर्ती के लिए विज्ञापन को घोषित किया गया है और कुल पदों की संख्या 200 है हालांकि पीसीएस 2024 भर्ती में कुल 220 पद निर्धारित थे। लेकिन इधर पदों की संख्या सिर्फ 200 ही है यानी कि पिछले 7 वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार पदों की संख्या सबसे कम है। जिस वजह से अभ्यर्थी नाराज है अभ्यर्थियों का कहना है कि लोक सेवा आयोग को पदों की संख्या को बढ़ाना चाहिए। लोक सेवा आयोग ने भी कहा है कि हम पदों की संख्या को घटाया बढाया भी सकते हैं।
यूपीपीएससी ने जारी किया नयी भर्ती का नोटिफिकेशन ( UPPSC New Bharti Notification 2025 )
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और पीसीएस 2025 हेतु कुल पदों की संख्या 200 निर्धारित की गई है। पीसीएस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन की जो लास्ट डेट है वह 24 मार्च 2025 तय किया गया है। 24 मार्च तक ही बैंक में आप फीस भी जमा कर पाएंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए पीसीएस के कुल 200 पदों पर यह विज्ञापन घोषित किया गया था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस 2025 हेतु बात कर लिया जाए तो अभ्यर्थियों ने 1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष कम से कम आयु पूर्ण होनी चाहिए इसके अलावा 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या फिर 1 जुलाई 2004 के बाद बिल्कुल नहीं होना चाहिए और आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा प्रत्येक बार 5 से 6 लाख अभ्यर्थी पीसीएस के फॉर्म को भरते हैं।