UPPSC RO ARO Exam News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से परीक्षा के आयोजन हेतु केन्द्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अब सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के एग्जाम तिथि इसलिए नहीं जारी की जा रही हैं क्योंकि परीक्षा केंद्र का चयन नहीं हो पा रहा है इसी वजह से बड़ी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अटका हुआ है।
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद शासन के माध्यम से केंद्र निर्धारण के नियम में भी काफी सख्त कर दिए गए हैं। जून 2024 को शासन की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें निजी शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनने पर रोक लगा दिया गया था। इसके बाद आयोग का एक दिन की परीक्षा कराने हेतु पर्याप्त संख्या में परीक्षा के नहीं मिल पा रहे थे और पीसीएस 2024 में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी हालांकि पीसीएस का एग्जाम 22 दिसंबर को हो चुका है।
UPPSC RO ARO Exam Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा तिथियां अभी तक जारी नहीं की गई है। हालांकि कई तिथियां को आरक्षित किया गया है। लेकिन जानकारी निकलकर आयी है कि शुरुआती की पांच आरक्षित तिथियां में किसी एक डेट को इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करवाया जा सकता है। केंद्र चयन की चुनौती की वजह से आयोग परीक्षा तिथि घोषित ही नहीं कर पा रहा है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को राजकीय विद्यालय में एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती हेतु परीक्षा कराना है इन भर्ती परीक्षाओं के लिए भी काफी संख्या में आवेदन आते हैं ऐसे में जो शिक्षक भर्ती के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रों का व्यवस्था कर पाना आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथियां इसे फरवरी माह में जारी की जाने वाली है लेकिन परीक्षा केंद्र को लेकर आयोग सर्वप्रथम स्थितियां स्पष्ट करेगा इसके बाद ही आयोग एग्जाम डेट जारी करेगा।
UPPSC RO ARO Exam Today News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी एग्जाम को लेकर आज की बड़ी खबर के बारे में बात कर लिया जाए तो फरवरी के अंतिम सप्ताह में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथियां घोषित कर दी जाएंगी और लाखों उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी का जो एग्जाम है वह 27 अप्रैल को समझौता आयोजित करवाया जा सकता है।