KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में दाखिल हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो पेरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला बाल वाटिका एक या फिर तीन या फिर कक्षा 1 में करना चाह रहे हैं वह 7 मार्च 2025 से आसानी से आवेदन कर पाएंगे। माता-पिता अभिभावक केवीएस के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एडमिशन राउंड हेतु आवेदन कर पाएंगे। जो कि ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से एडमिशन राउंड हेतु आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से एकेडमिक सेशन 2025-26 को लेकर डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पेरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को आसानी से चेक कर सकते हैं और बाल वाटिका एक और तीन तथा कक्षा एक दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से 21 मार्च तक यह चलने वाली है।
KVS Admission New Rule 2025
कक्षा 1 में एडमिशन हेतु बच्चों की उम्र कम से कम 6 वर्ष होना चाहिए। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर होगी। सीटों का जो आरक्षण है केवीएस प्रवेश दिशा निर्देश है 2025-26 के आधार पर होगा। बाल वाटिका एक दो और तीन हेतु आयु 31 मार्च 2025 तक क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष, और 5 से 6 वर्ष यहां पर होगी। केवीएस एडमिशन के फॉर्म को भरने के लिए भी कुछ जरूरी स्टेप का पालन करना है तभी आप केवीएस एडमिशन के फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर केवीएस ऐडमिशन 2025 नोटिस लिंक पर क्लिक कर देना है एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगा और जहां उम्मीदवार को बालवाटिका का एक और तीन और कक्षा एक के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दिया गया है। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करते हुए लॉगिन करना है और अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है फीस को जमा कर देना है। सबमिट पर क्लिक कर देना है और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।