Rain Alert News: भारत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से आंधी और बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के माध्यम से इस सम्बन्ध में अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। आईएमडी का यहां पर अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ यहां पर सक्रिय होने जा रहा है। जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी तक मौसम बदलाव देखने को मिलने वाला है और आईएमडी वैज्ञानिक के सोम सेन के माध्यम से बताया गया कि 9 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जो कि पहाड़ी राज्यों को काफी ज्यादा प्रभावित करेगा।
9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक हल्की आंधी और बारिश की यहां पर संभावना जताई गई है। इसके साथ ही दक्षिण भारत में पूर्वी लहर के मजबूत होने की वजह से 11 तारीख के आसपास भारी बारिश की उम्मीदें भी हैं। खासकर तमिलनाडु में उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में तापमान में काफी वृद्धि देखने को मिली है। कोंकण गोवा में आज स्थिति बनी रहने वाली है। दो से तीन दिनों तक हीट वेव भी जारी रहने की पूरी संभावना है मौसम अलर्ट को लेकर पूरी जानकारियां बताई गई हैं।
Rain Alert Latest News Today
मौसम विभाग के माध्यम से बताया गया है कि आगामी दो दिनों में खासकर पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश के साथ बर्फबारी का भी असर है आईएमडी के अनुसार 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का यहां पर असर नजर आने वाला है। जम्मू से तो हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 9 मार्च से लेकर 13 मार्च के दौरान हल्की से लेकर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम में मध्य भारत में अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिल सकता है।
आईएमडी के अनुसार मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। पूर्व पश्चिम भाग में अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा भी यहां पर देखने को मिल सकता है। इसका यूनिट वेदर की एक रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट के आधार पर उत्तर पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक एक साइक्लोन यहां पर सरकुलेशन बन गया है और एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दस्तक देने वाला है।
मौसम हाल-चाल के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की यहां पर प्रति दर्ज किया गया है। असम में सिक्के में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने मिला है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम उसके बना रहा है।बीते दिनों से जारी तेज हवाओं की वजह से देश के कई राज्यों में सर्दी वापस लौट आई है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार ठंडी पड़ने लगी है। और मौसम विभाग के आधार पर मध्य प्रदेश में कम से कम एक दर्जन स्थानों पर सरकार के सुबह पर करीब 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिरा है।
रिपोर्ट आई है इस रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में हल्की संबंध में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जबकि सिक्किम असम अंडमान निकोबार दीप समूह और केरल में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं गंगा के मैदान इलाकों में हवाओ की जो गति है हल्की से मध्य रहने वाली है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 9 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बराबरी देखने को मिलने वाली है।