Rain Alert News: मौसम विभाग के माध्यम से पूरे 18 राज्य में आंधी तूफान का अलर्ट घोषित किया गया है। मंगलवार को जारी किया गया जो अलर्ट है 15 मार्च से प्रभावित रहने की पूरी उम्मीदें हैं। पहले जो चक्रवात है इराक से उत्तर भारत की ओर लगातार बढ़ रहा है। जिससे दिल्ली एनसीआर समेत जो भारत के 18 राज्य हैं यहां पर बारिश की चेतावनी तो जारी ही की गई है। इसके साथ ही आंधी और तूफान का अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम विभाग के माध्यम से आप तक का बड़ा अलर्ट माना जा रहा है।
इसी बीच बांग्लादेश से दूसरा चक्रवात भी आ रहा है। जिसकी वजह से पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इन चक्रवातों से उत्तरी पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम के पैटर्न में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 मार्च तक भारी बर्फबारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा में 12 13 मार्च को गरज बिजली के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है।
Rain Alert Latest News Today
बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरी राज्यों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश की आशंकाएं बनी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु केरल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भी संभावित बारिश हेतु अलर्ट मौसम विभाग के माध्यम से घोषित किया गया है। स्थिति अगर ज्यादा बिगड़ती है तो स्कूल और कॉलेज भी यहां पर बंद किया जा सकते हैं। अधिकारियों को बाढ़ बिजली कटौती और बुनियादी जो ढांचे उसके नुकसान हेतु तैयार रहने की भी सलाह दिया गया है।
खासकर जो भारी बारिश के आशंका को देखते हुए क्षेत्र में पूर्वी तट के जो मछुआरे हैं उनकी स्थिति स्थिर होने तक समुद्र में न जाने की चेतावनी भी जारी किया गया है। आईएमडी के पूर्वानुमानों से यह संकेत मिला है कि पूर्वी तट पर सबसे भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा यहां पर पहुंच सकती है। अनुमान यह भी है कि 15 मार्च के बाद चक्रवर्ती स्थिति कमजोर यहां पर हो सकता है हालांकि कुछ क्षेत्र में बारिश भी जारी रह सकता है।