UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के माध्यम से काफी बड़ा तोहफा दे दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को एक कैबिनेट बैठक हुआ और इसमें किसानों से जुड़े मसलों पर कई प्रकार के अहम फैसला भी लिया गया और कुल 19 प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया गया। इसमें सबसे अहम गेहूं की खरीद सरकारी खरीद है। सरकार के माध्यम से इस बार 17 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
यही नहीं योगी कैबिनेट के माध्यम से नए गेहूं के नीति को भी मंजूरी प्रदान कर दिया गया है। समर्थन मूल्य यानी कि जो एमएसपी में भी पिछले वर्ष के मुकाबले 150 रुपए का बढोत्तरी कर दिया गया है। इस बार जो किसान है इनको 2425 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं का दाम मिल सकेगा और इससे पहले गेहूं का जो समर्थन मूल्य था यानी एमएसपी था वह 2275 ही था। जो कि इस बार बढोत्तरी कर दिया गया है। जिससे किसानों में काफी खुशी की लहर है।
खाद्य विभाग की उपकरण शाखा सहित कुल 8 क्रय एजेंसियों के माध्यम से कुल 6500 क्रय केंद्र भी स्थापित इस बार किया जाएगा। विवरण वर्ष 2025-26 में इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेस मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद भी किया जाएगा। गेहूं खरीद के अतिरिक्त किसी भी खरीद को यहां पर मान्यता प्रदान नहीं किया जाएगा। मोबाइल क्रय केन्द्रों पर होने वाली जो प्रत्येक खरीद है ई पॉप डिवाइस द्वारा भी कैप्चर किया जाएगा।
बटाईदार किसान माध्यम से पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री भी आसानी से की जा सकेगी। बटाईदार किसान व मूल किसान/ भूस्वामी के मध्य लिखित सहमति से मूल किसान के भूलेख तथा उसके आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। समस्त कर एजेंसियों के माध्यम से किसानों से कर गेहूं के मूल का जो भुगतान है भारत सरकार के पीएमएस पोर्टल के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खाते में सीधे भेज भी दिया जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण बातें है कि गेहूं की बिक्री हेतु किसानो को खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर विभाग के मोबाइल एप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण नवीनीकरण करना जरूरी है। इस साल बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री आसानी से की जा सकेगी। गेहूं खरीद हेतु किसानो का खाद्य एवं रसद विभाग का पोर्टल पर पहली जनवरी 2024 ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू है। अब तक 109709 किसानों ने पंजीकरण कराया है। खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक रविवार वह अन्य अवकाशों को छोड़कर 17 माह से क्रय केन्द्रों पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक यह चलेगी।