UPTET SUPERTET News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए सुपर टेट की परीक्षा में काफी बड़े बदलाव की तैयारी है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग ने यूपी टेट और प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के पहले नियमावली जारी करने का ऐलान किया है। वहीं पर यूपी टेट 2021 के प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी टेट 2021 की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब यूपी टेट के नए नोटिफिकेशन का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं पूरी जानकारी आज के इस लेख के माध्यम से उपलब्ध की गई है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को संपन्न हुआ था जो कि यह परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से आयोजित करवाई गई थी। इसका संशोधन रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड को सम्मिलित किए जाने की वजह से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी इनका विरोध कर रहे थे और वह मामला कोर्ट मैं गया था। इसके बाद से प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं और हाईकोर्ट ने भी अंक पत्र वितरण पर रोक लगाया था लेकिन अंकपत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
हाई कोर्ट के माध्यम से अंकपत्र वितरण पर रोक हटा दी गई है और सचिव एमपी के अनिल भूषण चतुर्वेदी के द्वारा समस्त डायट यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को अंकपत्र भेजे गए हैं। सभी डायट में अंकपत्र पहुंच गए हैं अब जल्दी शेड्यूल के अनुसार प्रमाण पत्र दिए जाएंगे उत्तर प्रदेश शिक्षाप्रद परीक्षा में कुल 1147090 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 443598 विद्यार्थियों को सफल किया गया था। उच्च प्राथमिक के टेट में भी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे लेकिन इसका प्रमाण पत्र का भी पहले ही बांट दिया गया है। प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय के टेट प्रमाण पत्र में रोक सिर्फ बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक को सम्मिलित करने के मामले की वजह से लगाई गई थी।
UPTET 2024 Latest News Today
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के विज्ञापन का इंतजार अभ्यर्थी पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं। लेकिन यूपी टेट का अभी तक आयोजन नहीं हुआ है। यूपी टेट के लिए तैयारी शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से शुरू कर दी गई है। शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से 8 मई को एक बैठक की गई है यह बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले यूपी टेट के लिए नई नियमावली तैयार की जाएगी। नई नियमावली के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इसके के लिए कमेटी का गठन भी हो गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नई नियमावली जल्द जारी होगी। इसके बाद यूपीटीईटी का विज्ञापन जारी हो सकेगा। यूपीटेट का आयोजन के तहत कुछ बदलाव भी यूपी टेट में किये जा सकते हैं।
UP Prathamik Shikshak Bharti 2024
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 50000 से भी अधिक पद अभी वर्तमान में रिक्त हैं। अभी बेसिक शिक्षा विभाग का डाटा आया था जिसमें 126000 परिषदीय विद्यालय में पद रिक्त बताए गए थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में 51112 पद रिक्त होने का यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दिया था। प्रत्येक वर्ष नियुक्त शिक्षकों का रिटायरमेंट भी हो रहा है जो कि 8 से 10000 शिक्षक प्रत्येक वर्ष रिटायर हो रहे हैं। यानी कि देखा जाए तो पिछले 5 वर्षों में 50000 से अधिक पद खाली हो चुके हैं। जिस वजह से प्राथमिक विद्यालय में अभी वर्तमान में 90000 से भी ज्यादा पद रिक्त है और 2018 में 69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी हुई थी। इसके बाद से अभी तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा तैयार किया जाएगा। शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जो नई नियमावली तैयार होगी इसके तहत काफी बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं। अब क्या बदलाव होंगे वह सिलेबस, अर्हता, चयन प्रक्रिया को लेकर बदलाव हो सकते हैं।