UGC NET Re Exam News: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द किए जाने के बाद पीएचडी के दाखिले अधर में लटक गए हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस वर्ष पीएचडी के जो दाखिले हैं वह लटक गए हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने थे। अब परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से अभ्यर्थियों में वह असमंजस की स्थिति बन गई है जिस वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी पीएचडी में एडमिशन को लेकर अब यूजीसी के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहा है इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के तरफ से स्थितियों को स्पष्ट किया जाएगा।
18 जून को यूजीसी नेट का पेपर आयोजित हुआ था। लेकिन इसके एक-दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर खबरें तेजी से देखने को मिली थी। जिसके बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से इस पेपर को तो कराया गया। लेकिन 19 जून को इस यूजीसी नेट के पेपर को निरस्त कर दिया गया देश भर के विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले हेतु अब देरी देखने को मिल रही है। क्योंकि फिर से यूजीसी नेट का पेपर होगा फेस के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों का एडमिशन हो पाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल है यूजीसी नेट का पेपर कब होगा पूरी जानकारी बताई गई है।
UGC NET Re Exam Latest News
यूजीसी नेट की पुनः परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी आ चुकी है परीक्षा रद्द होने के बाद पीएचडी में दाखिले को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों में काफी चिंता व्याप्त है। अभ्यर्थियों को यह नहीं समझ आ रहा है कि यूजीसी नेट की परीक्षा दोबारा होनी या नही और पीएचडी के दाखिले में फिर से देरी देखने को मिलेंगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी यूजीसी के अग्रिम दिशा निर्देश का इंतजार कर रहा है। यूजीसी नेट पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स के लिए दाखिले होने थे और यूजीसी नेट के एग्जाम के सारे एडमिशन होने थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार यूजीसी नेट परीक्षा के स्कोर पर एडमिशन दिया जाएगा। जैसे कि 70 फ़ीसदी अंकों और 30 फीसदी साक्षात्कार एडमिशन का आधार होगा दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करते हुए अभ्यर्थी पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन अब यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर यह एडमिशन होंगे। पेपर लीक की वजह से इस यूजीसी नेट पेपर को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा नीट पीजी का एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया और नीट यूजी मामले में अभी जांच पड़ताल जारी है और CUET UG में भी अनियमिताओं के आरोप लगे हैं तो ऐसे यूजीसी नेट का पेपर कब होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।
UGC NET Re Exam And Admit Card 2024
यूजीसी नेट पुनः परीक्षा और एडमिट कार्ड के बारे में बात कर लिया जाए तो यूजीसी नेट की परीक्षा जुलाई में आयोजित कराई जाएगी और जुलाई में परीक्षा कराने के लिए एडमिट कार्ड फिर से जारी किया जाएगा। फिर से एग्जाम सेंटर जारी होंगे। एग्जाम शहर जारी होगा तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि एनटीए जल्द इस पर आधिकारिक नोटिस जारी करेगा और जल्द फिर से पुनः परीक्षा आयोजन संबंधी डेट आपके सामने होंगे जुलाई महीने में ही एग्जाम आयोजित होने की संभावना है।