UP Govt Jobs 2024: उत्तर प्रदेश में लाखों पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। मुख्यमंत्री के माध्यम से सभी भर्तियो को लेकर काफी बड़ा ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान के बाद युवा में खुशी की लहर है। जैसे कि वर्तमान में कुछ भर्ती प्रक्रिया गतिमान है तो कुछ भर्ती आने वाली है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने भर्ती पेपर परीक्षा लीक होने से रोकने और लिखित करने के लिए फूल प्रूफ एग्जाम कराते हुए नई नीति जारी कर दिया गया है।
एक भर्ती परीक्षा को करने के लिए कुल चार एजेंसियों की अलग-अलग जिम्मेदारियां होगी। यानी कि एक भर्ती परीक्षा में कुल चार एजेंसियां अब काम करेंगी। जो कि पेपर लेकर इस तरह से नहीं हो पाएगा। परीक्षार्थियों को अपने ग्रह मंडल के बाहर परीक्षा अब देने जाना होगा। यानी वह अपने ग्रह मंडल में परीक्षा नहीं दे सकेंगे। जो निशक्त और महिला अभ्यर्थी हैं इन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं किया जाएगा।
चार लाख से अधिक परीक्षार्थी किसी भी एग्जाम में अगर हैं तो दो चरणों में वह परीक्षा आयोजित होगी। यानी कि किसी भी भर्ती के फॉर्म में अगर 4 लाख से ज्यादा फॉर्म पड़ते हैं तो उस भर्ती एग्जाम की दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रिजल्ट बनाने में धांधली को रोकने के लिए आयोग को भर्ती बोर्ड में ओएमआर शीट की स्कैनिंग भी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र बनाने हेतु दो श्रेणियां भी बना दी गई हैं। पहली श्रेणी राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा तो दूसरा श्रेणियां है की एडेड स्कूलों को भी एग्जाम सेंटर बनाया जा सकता है जो वित्तविहीन विद्यालय हैं इनको एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा।
UP Govt Jobs 2024 Latest News
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी की तरफ से गुरुवार को यह शासनादेश जारी कर दिया गया है। जितने भी भर्ती बोर्ड व आयोग हैं इन्हें यह निर्देशित किया गया है कि एक पाली में अधिकतम 5 लाख परीक्षार्थी ही बैठाया जाए। हालांकि पीसीएस के एग्जाम को एक ही पाली में कराए जाने की छूट होगी और प्रश्न पत्र के हर पन्ने पर गोपनीय सुरक्षा चिन्ह भी हो और यूनिक बारकोड और कर कोड और यूनिक सीरियल नंबर भी अब आयोग को भर्ती बोर्ड को डालने होंगे।
ताकि जिससे जरूरत पड़ी तो ओएमआर के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त किया जा सके। जो प्रश्न ले जाने और ले आने के बक्से हैं टैंपर प्रूफ मल्टी लेयर पैकेजिंग से की जाएगी। पेपर सेटिंग के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रश्न छापने वाली जो एजेंसी है इसका नियमित निरीक्षण भी समय समय पर अब किया जाएगा। ताकि पेपर लीक की कोई भी गुंजाइश न हो या पेपर लीक का जो नया कानून है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक परीक्षा को कराने के लिए चार एजेंसी अब काम करेंगी।
उत्तर प्रदेश में ओएमआर सीट 3 सीटों में अब होगी मूल प्रति आयोग व भर्ती बोर्ड के पास होगा। दूसरा सील बंद कोषागार व तीसरी अभ्यर्थियों के पास ओएमआर शीट होगी। अगर कोई अफवाह फैलती है तो भर्ती बोर्ड आयोग उसका खंडन भी करेगा। परीक्षा के दौरान एसटीएफ पुलिस के संपर्क में रहेगा। और परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश में परीक्षा कराने के लिए यह नया कानून है अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर कोई भर्ती एग्जाम देने वाले हैं तो अब नए नियम के तहत आपको गुजरना होगा।
UP Govt Jobs All Exam Conduct By Four Agency
पहले एजेंसी का काम पृष्ठ तैयार करना और छपवाना और सभी जिलों के कोषागार में पहुंचाने का कार्य रहेगा।
दूसरी एजेंसी का कार्य परीक्षा कराना इसमें प्रश्नोत्तरी को कोषागार से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना और परीक्षा केन्द्रों की सभी व्यवस्था व परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को आयोग का भर्ती बोर्ड तक पहुंचाना होगा।
तीसरी एजेंसी का परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था इसमें सिक्योरिटी फ्लेक्सिंग बायोमेट्रिक कैप्सूल सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्था करना होगा।
चौथी एजेंसी का काम ओएमआर शीट की स्कैनिंग आयोग बोर्ड परिसर में कराकर परीक्षा का स्कोर चयन संस्था को उपलब्ध कराना होगा। यानी कुल चार एजेंसी अब परीक्षा में काम करेंगे।