UPPSC News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए कई भर्ती परीक्षाओं के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। जैसे कि आलोचना झेल रहा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा बड़ा फैसला एग्जाम में पारदर्शिता को लेकर लिया गया है। जैसे कि पीसीएस की परीक्षा आयोजित होनी है इसलिए अन्य और भर्ती परीक्षाएं आयोजित होनी है अगर आप भी किसी भी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो लोक सेवा आयोग के द्वारा जो यह बदलाव हुआ है यह जान लेना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए ओएमआर की एक प्रति आयोग के पास भी अब संरक्षित की जाएगी। वर्तमान में वस्तुनिष्ठ परीक्षा दो ओएमआर पर कराई जाती रही है। ओएमआर की मूल प्रति परिणाम बनाने वाली कंप्यूटर एजेंसी को भेज दी जाती थी और कार्बन कॉपी अभ्यर्थी अपने पास रखते थे। आयोग के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं रहता था लेकिन आयोग अपने पास भी अब एक रिकॉर्ड रखेगा। यानी तीन कॉपियां ओएमआर में अब रहेंगी। एक आयोग के पास एक एजेंसी के पास और एक अभ्यर्थियों के पास ऐसे में तीन प्रति में ओएमआर रहेगा।
UPPSC Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जो ओएमआर की प्रथम प्रति वह गुलाबी कलर की होगी और द्वितीय प्रति हरी कलर की होगी और तीसरी प्रति नीली कलर की होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर की मूल प्रति और सुरक्षित प्रति जमा कर ली जाएगी और तीसरी प्रति यानी नीली जो प्रति है। उस अभ्यर्थी अपने पास ले जा सकेंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार यह नया फैसला लिया है।
इस फैसले के बाद आयोग की जो भर्ती परीक्षा होगी और भी पारदर्शिता से हो सकेंगी। जैसे कि आधारहीन अभ्यर्थियों के द्वारा कभी-कभी आरोप भी लगाया भी लगा दिया जाता है तो आधारहीन आरोप नहीं लग सकेगा अभ्यर्थी मूल्यांकन मनमानी ओएमआर और बाद में गोला भरने आदि के आप जो लगते रहते हैं वह आरोप नहीं लगेगा OMR का गोला भरकर परिणाम पर जो अभ्यर्थी सवाल खड़ा करते हैं वह सवाल नहीं खड़ा हो सकेगा और कोई भी छेड़खानी ओएमआर शीट के साथ नहीं हो सकेगी। लोकसेवा आयोग ने एग्जाम में पारदर्शिता हेतु यह काफी बड़ा फैसला लिया है।
UPPSC Latest Update Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यह भी ताजा अपडेट आ चुका है कि जितने भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियां होंगी। अगर इसमें कोई भी पेपर लीक करता है या फिर धांधली में पकड़ा जाता है तो उसे आजीवन कारावास दी जाएगी और एक करोड रुपए का जुर्माना भी लगेगा उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश में अब एग्जाम में कोई भी गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। जिसको रोकने के लिए पेपर लीक का नया कानून जारी हो चुका है और इस पेपर लीक के नए अध्यादेश को जारी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी काफी खुश हैं और उत्तर प्रदेश अभ्यर्थियों में काफी उम्मीद है कि अब से पढ़ने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन हो सकेगा जो जुगाड़ करते हुए एग्जाम को पास कर लेते थे और उनका चयन हो जाता था वह नहीं हो पाएगा मुख्यमंत्री के माध्यम से पहली बार इतना बड़ा निर्णय लिया गया है।