Agniveer Yojana Good News: अग्निपथ योजना को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। लेकिन केंद्र सरकार के माध्यम से काफी बड़ा फैसला ले लिया गया है और क्या मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय शासन से पुलिस बलों में कांस्टेबल के 10% पद भूतपूर्व अग्नि वीरों हेतु आरक्षित कर दिए गए हैं। सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में फिजिकल टेस्ट में भी अब छूट देगी। केंद्र सरकार के द्वारा कई और भी बदलाव किए गए हैं अग्नि वीर योजना के इस बदलाव को लेकर सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है।
गृह मंत्रालय की तरफ से यह बताया गया है की अग्नि वीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में भी नौकरियां दी जाएगी। साथ ही पूर्व अग्नि वीरों हेतु आरक्षित पद को आरक्षित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट से भी पूर्व अग्निवीरों को याद छूट मिलेगी और सीआईएसएफ में भी 10फीसदी आरक्षित किए जाएंगे। वहीं पर सीआईएसएफ के महानिदेशक नीना सिंह की तरफ से बताया गया कि सीआईएसएफ की तरफ से संबंधित तैयारी पूरी कर लिया गया है।
अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा विवाद
जैसा की हाल ही में संसद सत्र खत्म होने के दौरान विपक्ष के द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठाया गया। सरकार गठन के बाद अग्निपथ योजना पर जो विवाद था और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बातों का खंडन किया गया और 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद इसे लागू किया गया ऐसा गृहमंत्री ने कहा था। सैन्य भर्ती योजना को लेकर राहुल गांधी की तरफ से यह दावा किया गया कि सरकार अग्निवीरों को इस्तेमाल करके फेंक देने वाले मजदूर के रूप में उन्हें देखते हैं और उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं देती है।
2022 में अग्निवीर योजना शुरू हुई थी
14 जून 2022 को अग्नि वीर योजना की शुरुआत की गई थी। 17 से 21 साल की उम्र के युवाओं के लिए यह चार सालों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। जिसमें 25% अग्नि वीरों को अगले 15 साल बने रखना का भी यहां पर प्रावधान है। सरकार के माध्यम से आयु सीमा बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया। योजना के तहत जो पूर्व अग्नि वीरों के पहले बैच के लिए अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट भी दी गई थी। बाद में बच्चों के लिए 3 साल की छूट भी दी गई थी।