CUET UG Cut Off 2024: CUET UG नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद ना ही अभी आंसर की जारी की गई है ना ही रिजल्ट। लेकिन अभ्यर्थियों को CUET UG कटऑफ का इंतजार है कि आखिर इस CUET UG का कट ऑफ सभी गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितना जा सकता है जितने भी उम्मीदवार है यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर CUET UG का कट ऑफ सभी गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितना जाएगा तो पूरी जानकारी CUET UG की कट ऑफ को लेकर बताई गई है। जैसे कि 15 मई से लेकर 24 मई तक सफल पूर्वक CUET UG की परीक्षा का आयोजन हो चुका है और कैंडीडेट्स इसके क्वालिंगफाइंग मार्क्स के बारे में जानना चाह रहे हैं।
CUET UG आंसर की ओर रिजल्ट को लेकर ताजा जानकारी ( CUET UG Answer Key And Result )
CUET UG यूजी की आंसर की और रिजल्ट के बारे में सबसे पहले उम्मीदवारों को जानकारी जानना चाहिए। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं इस एग्जाम के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवार हैं जिन्हें आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है। अभी आधिकारिक तौर पर ना ही आंसर की की डेट जारी हुई है ना ही रिजल्ट की डेट जारी हुई है। लेकिन जानकारी निकलकर आ रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही CUET UG के आंसर की जारी कर दी जाएगी। इसके बाद CUET UG का रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। और फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ ही घोषित होंगे पहले यह तय था कि 23 जून को रिजल्ट जारी हो जाएगा लेकिन 30 जून को रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
CUET UG कट ऑफ मार्क्स को लेकर ताजा अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पिछले दो-तीन वर्षों में CUET UG की परीक्षा आयोजित कराई जाने लगी है। अगर आप इस एग्जाम को पास करते हैं तभी आपको देश के अच्छे विश्वविद्यालय या प्रतिष्ठित कॉलेजों में आपका एडमिशन हो पाता है। आपको बता देते हैं क्वालिंगफाइंग मार्क्स की बात करें तो उम्मीदवारों को 300 से 400 के बीच अंक प्राप्त करने होते हैं। लेकिन कट ऑफ मार्क्स की यहां पर बात की जाएगी कि आखिर कितना कट ऑफ जा सकता है। जैसे कि कुल 800 नंबरों का यह पेपर था अगर आपका 700 नंबर से ज्यादा आ रहा है तो आपका ग्रेस स्कोर एक्सीलेंट होगा। 650 के आसपास नंबर आते हैं तो ग्रेस स्कोर अच्छा रहेगा और 400 के आसपास नंबर आते हैं तो ग्रेस स्कोर एवरेज रहेगा। अगर आपका 200 के आसपास स्कोर आ रहा है तो ग्रेस स्कोर लो रहेगा
CUET UG क्वालिंगफाइंग मार्क्स सेक्शन के अनुसार
CUET UG क्वालीफाइंग्स मार्क्स की बात कर लिया जाए तो कुल 800 पूर्णांक का यह पेपर होता है जिसमें 300 से 400 अंक लाने होते हैं। लेकिन सेक्शन ए की बात कर लिया जाए तो भाषा के प्रत्येक खंड में आपको कम से कम 80 से 90 अंक लाना जरूरी होता है। क्षेत्र 2 की बात कर लिया जाए तो दोनों विषयों में चयन के लिए 160 से 180 क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होते हैं। इसी तरह क्षेत्र 2 में डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट के लिए बात कर लिया जाए तो 120 अंक के आसपास लाने होते हैं। क्षेत्र 3 की बात कर लिया जाए जो जनरल एप्टीट्यूड है तो न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 120 नंबर लाने होते हैं।
FAQ's
प्रश्न- CUET UG उसी की आंसर की और रिजल्ट कब जारी होगा?
उत्तर- CUET UG की आंसर की जुलाई के पहले सप्ताह में और रिजल्ट जुलाई के दो सप्ताह में जारी हो सकता है।