NEET UG Today News: नीट यूजी की परीक्षा पेपर लीक के विवादों के बीच से काफी बड़ा फैसला होने जा रहा है। और नीट यूजी परीक्षा में काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव से पेपर लीक जैसी घटनाएं नहीं हो सकेंगी और इस पर लगाम लग सकेगी। जैसे कि नीट यूजी पेपर लीक को लेकर सड़कों तक प्रदर्शन देखा गया संसद के गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दिया। नीट यूजी पेपर लीक के बढ़ते विवाद का भी सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाए जाने वाला है।
केंद्र सरकार के माध्यम से नीट यूजी की परीक्षा अभी तक ऑफलाइन मोड में ही एनटीए के द्वारा आयोजित होती थी। लेकिन केंद्र सरकार अब नीट यूजी की परीक्षा को ऑनलाइन मोड में किए जाने पर विचार कर रहे हैं। जैसे कि आपको पता है कि पेन और पेपर मोड में ही नीट यूजी की परीक्षा होती चली आ रही है। मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन अब नीट यूजी की परीक्षा को ऑनलाइन मोड में किए जाने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है।
NEET UG Exam Latest Update Today
नीट यूजी पेपर लीक मामले में बीते हफ्ते तीन उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन हुआ था जिसमें अलग-अलग पहलुओं पर चर्चाएं हुई। 22 जून को केंद्र सरकार के माध्यम से पूर्व इसरो अध्यक्ष के राधा कृष्णन की अध्यक्षता साथ सदस्य पैनल का गठन भी हुआ था। डेटा सुरक्षा और प्रोटोकॉल में सुधारो की सिफारिश किए जाने को लेकर और एनटीए की संरचना व कार्य प्रणाली की समीक्षा हेतु यह कमेटी का गठन किया गया था।
जैसे कि 2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर के माध्यम से यह बड़ा बड़ा बयान दिया गया था कि 2019 से नीट ऑनलाइन और साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की आपत्ति के बाद शिक्षा मंत्रालय को यह निर्णय वापस लेना पड़ गया था। लेकिन अब सूत्रों से जानकारी निकल कर आ रही है और इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो सकती है।
NEET UG Exam Big Changes
नीट यूजी की परीक्षा अभी तक भले ही पेन और पेपर मोड में आयोजित होती थी। लेकिन अब यह परीक्षा अगली बार से ऑनलाइन मोड में आयोजित हो सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होने जा रही है। नीट यूजी पेपर लीक मामले में यह बड़ी सुनवाई मानी जा रही है
अगर सुप्रीम कोर्ट को कोई ऐसा सबूत लगता है कि परीक्षा रद्द होगी और पुनः एग्जाम होगा तो हो सकता है नेेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से दोबारा इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड में लिया जाए हालांकि 8 जुलाई को तय हो जाएगा कि इस नीट यूजी की परीक्षा दोबारा होगी या फिर नहीं होगी अगर आप भी नीट यूजी की परीक्षा दिए हैं तो 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने वाली है लेकिन यह काउंसलिंग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अधीन होगी।