WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

CUET UG Result And Cutoff: CUET UG रिजल्ट आज इतने बजे, सभी यूनिवर्सिटी के लिए बीए बीएससी बीकॉम कोर्स का कट ऑफ देखें


CUET UG Result And Cutoff: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कमान यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के जो नतीजे हैं और फाइनल आंसर की है वह जल्द जारी होने वाले हैं। जैसे कि एजेंसी की तरफ से सटीक तारीख की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन एनटीए की तरफ से 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया गया और 9 जुलाई तक इसके लिए आपत्तियां भी ली गई है। एक बार फिर से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है। जितने भी छात्र हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG के माध्यम से अपना स्कोर को चेक कर सकेंगे और आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे एनटीए के लिए 1348000 छात्रों के द्वारा 379 स्थान पर हाइब्रिड मोड में यह परीक्षा दी गई। 15 मई से लेकर 24 मई तक यह परीक्षा आयोजित की गई।

CUET UG Result Latest News


सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर बात कर लिया जाए तो जितने भी कैंडीडेट्स हैं। 250 विश्वविद्यालय हेतु वह अब रिजल्ट के साथ CUET का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि 250 विद्यालयों के लिए प्रथम वर्ष के डिग्री कोर्सेज में एडमिशन हेतु सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने जा रहा है। जैसे कि जानकारी निकल कर आ रही है कि सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 15 जुलाई के आसपास कभी भी जारी किया जा सकता है। और अभ्यर्थियों का इंतजार कभी भी समाप्त हो सकता है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी हो जाने के बाद आसानी से अभ्यर्थी रैंक के हिसाब से वह कटऑफ के अनुसार विभिन्न प्रकार के विश्वविद्यालय और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

CUET UG Cutoff Score 2024


सीयूईटी यूजी कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो जामिया मिलिया इस्लामिया हेतु BA अंग्रेजी हेतु कट ऑफ 65-80 के बीच हो सकता है। BHU के लिए कट ऑफ 170 के ऊपर हो सकता है। जामिया और बीएचयू में BA अर्थशास्त्र के लिए अपेक्षित कट ऑफ 70 से 80 हो सकता है और जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले वर्ष CUET UG का जो जनरल कैटेगरी कट ऑफ है वह 32.39 से 135.13 अंक था।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA 97 से 99, बीए ऑनर्स से 90 से 92, बीएससी 92 से 94, बीएससी ऑनर्स 99 से 100 कट ऑफ रह सकता है। बीकॉम के लिए 99 से 100 कट ऑफ रह सकता है।

मिरांडा हाउस कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA के लिए 99 से 100, बीए ऑनर्स के लिए 98 से 100, बीएससी के लिए 99 से 100, बीएससी ऑनर्स के लिए 98 से 100, बीकॉम के लिए 99 से 100 कट ऑफ जा सकता है।

हिंदू कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA के लिए 99 से ज्यादा कट ऑफ जा सकता है। बीए ऑनर्स के लिए 96-98 बीएससी के लिए 96 से 98 और बीएससी ऑनर्स के लिए 96-98 और बीकॉम के लिए 99 से 100 कट ऑफ जा सकता है।

किरोड़ीमल कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA के लिए 98 से 99.5 और बीए ऑनर्स के लिए 96 से 98 बीएससी के लिए 96 से 98 बीएससी ऑनर्स के लिए 99 से 100 और बीकॉम के लिए 99 से 100 कट ऑफ जा सकता है.

हंसराज कॉलेज के कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA के लिए 98.5 से 99.5 और बीए आनर्स के लिए 96 से 98, बीएससी के लिए 96 से 98, बीएससी ऑनर्स के लिए 99 से 100, बीकॉम के लिए 99 से 100 कट ऑफ जा सकता है।

सेंट स्टीफन कॉलेज के अपेक्षित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो BA के लिए 99 से 100 BA ऑनर्स के लिए 98 से 100, बीएससी के लिए 98 से 99, बीएससी ऑनर्स के लिए 98-99 बीकॉम के लिए 97 से 99 कट ऑफ जा सकता है।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD