NEET UG Counselling News: नेेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से शनिवार को होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है और आधिकारिक सूत्रों की तरफ से एक नई डेट सामने निकल कर आ गई है। यानी अब किस डेट से नीत यूजी की काउंसलिंग शुरू होगी यह स्पष्ट हो चुका है। जैसे कि 6 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग होने वाली थी। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों ने कोई तारीख या कार्यक्रम अधिसूचित नहीं किया था। जिस वजह से सूत्रों से यह जानकारी है कि मेडिकल कॉलेज में सीटे बढाये जाने की प्रक्रिया अभी भी अब चल रही है सीट जोड़े जाने की भी संभावनाएं हैं नीट यूजी काउंसलिंग डेट सहित पूरी जानकारी बताई गई है।
नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर ताजा जानकारी ( NEET UG Counselling Latest News )
नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि नीट यूजी की काउंसलिंग को लेकर अभी तक कोई भी कार्यक्रम अधिसूचित नहीं किया गया है। लेकिन जानकारी निकलकर आ रही है कि नीट यूजी काउंसलिंग जुलाई के अंदर से शुरू हो जाएगी। यानी कि जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा एक और खुशखबरी आ रही है कि कई मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सीट भी जुड़ सकते हैं जो कि छात्रों के लिए काफी अच्छी खबर है काउंसलिंग की तिथि की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से जल्द की जाने वाली है।
विवादों से घिरी नीट यूजी की काउंसलिंग डेट जल्द
नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर जितने भी छात्र है वह काफी परेशान है छात्रों को यह लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की वजह से नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित किया गया लेकिन आप सभी को बता दिया जाता है नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द समाप्त होगा और नई डेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से जल्द जारी की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पहले ही नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाया गया है और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था। हालांकि कई अधिकारियो के माध्यम से काउंसलिंग को लेकर रोक लगाने की मांग की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई थी।
नीट यूजी काउंसलिंग सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के बाद
जानकारी यह निकल कर आ रही है कि नीट यूजी की काउंसलिंग सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई व फैसले के बाद होगी। जैसे कि सूत्रों से जानकारी यह निकलकर आ रही है एनटीए भले ही यह नहीं कह रहा हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामले की वजह से इस काउंसलिंग को टाला गया है लेकिन जानकारी यही निकाल कर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही नेेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस काउंसलिंग पर फैसला ले सकता है। नीट यूजी की काउंसलिंग इसी जुलाई महीने में ही शुरू होगी लेकिन आपको बता दिया जाता है कि अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश जैसे ही आता है अगर नीट यूजी की परीक्षा रद्द नहीं होती है तो नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। अगर नीट यूजी की परीक्षा रद्द होती है तो पुनः एग्जाम होगा। सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को CJI की बेंच में यह सुनवाई होने जा रही है।
FAQ's
प्रश्न- नीट यूजी की काउंसलिंग कब से शुरू होगी ?
उत्तर- नीट यूजी की काउंसलिंग जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।